- विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता कि जननी है।
- व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है.
- एक आंख के बदले आंख तो पूरी दुनियाँ को अँधा बना देगा
- शांति का कोई रास्ता नहीं है, केवल शांति है।
- थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है.
- खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो
- जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाएं हुए धन के बराबर है।
- विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है.
- एक जरुरतमंद इंसान के लिए इस दुनियाँ में हर चीज़ पर्याप्त मौजूद है, लेकिन लालची के लिए नहीं
- पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे।
- पहले वो आपकी उपेक्षा करेंगे, फिर आप पर हसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे और अंत में आप जीत जायेंगे
- ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों।
- शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है।
- पूंजी अपने-आप में बुरी नहीं है, उसके गलत उपयोग में ही बुराई है। किसी ना किसी रूप में पूंजी की आवश्यकता हमेशा रहेगी।
- जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.
- ईश्वर का कोई धर्म नहीं है
- जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुन सकता है। वह सबके भीतर है।
- मौन सबसे सशक्त भाषण है. धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी.
- भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं
- जो लोग कहते हैं कि धर्म का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, वह वास्तव में नहीं जानते कि धर्म क्या है।
- सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है
- ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो। ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।
- मेरी अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता।
- एक अच्छा इंसान हर सजीव चीज़ का मित्र होता है
- स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना।
- विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.
- खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।
- श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास।
Funny Status in Hindi
- लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है”
मैंने कहा – “Block” - वफ़ा ढूढने निकला था, WiFi मिल गया, उधर ही बैठ गया.
- यह साला प्यार हो गया की upsc का एग्जाम हो गया, पास ही नहीं हो रहा
- अक्कल बादाम खाने से नहीं ठोकर खाने से आती है
- जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही, वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.
- बाबूजी एग्जाम से डर नहीं लगता , स्लो इंटरनेट से लगता है
- तुम किसी और से लव करलो , हमे सुधरने में टाइम लगेगा
- दिल नरम दिमाग गरम बाकि सब मेरे भगवान् का कर्म.
- इंडियन गिफ्ट्स के लिए थैंक्स नही करते वो कहते हैं …. ही ही ही ही..इसकी क्या जरूरत थी।।
- मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है, क्यूंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है!
- याद रखना सिर्फ प्यार ही अँधा होता है, घरवाले और मोहल्ले वाले नहीं !!
- गलती मेरी ही थी.. वो ‘पप्पी’ मांगती रही और मैं कुत्ते का बच्चा ढुंढता रहा
वक्त के साथ सब बदल जाता है,पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,उसे आज लाईक कहते हैं!
Sad Status in Hindi
- खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की … आप मुझे पहचानते हो _बस इतना ही काफी है…
- इन्तजार की घड़ियां खत्म कर ऐ खुदा , जिसके लिए बनाया है अब उससे मिलवा भी दे जरा…
- उन्हें अपना बनाने की कोशिश मुझे अपनों से दूर कर गयी
- सच्ची मोहबत तो अक्सर दिलतोड़ने वालीसेही होती हैं!
- वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते ,हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है…
- दिल भी कितना पागल है…हमेशा उसी की फिकर मे डुबा रहता है , जो इसका होता ही नही है.
- मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूं,मुझे गैर कहने वाले.. तेरी बात मे दम है.
- मिलता तो बहुत कुछ है, इस ज़िन्दगी में,बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका..
- दर्द सह कर भी मुस्कराते हैं हम अपने ज़ख्म खुद जलाते हैं
- उसने कहा था आँख भरके देखा करो, अब आँख भर आती हैं पर वो नज़र नहीं आती
- तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है ,नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है .
- प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा
`
Attitude Status in Hindi
अकड़ की भी औकात होती है ..When having an attitude why not make it your status. People should know your attitude by your status so here we have a wonderful collection of bindass attitude status in hindi , your own language which helps to show your correct attitude in your own words. All searching is over when you come our website because we also have variety of shayari and jokes, all in hindi.
- वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है , जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही
- Continue reading “Attitude Status in Hindi”
Love Status in Hindi
One liner love status in hindi. Jab Aapki dil mein kuch aata hai aur aap izhar karn achahta hain to hamare yeh status aapki help karenge. all sorts of collection of lovely shayari and status and jokes. Best collection of love status in hindi . vast coverage on all topics. Aapko kahin aur dhundne ki zarurat nahi hogi.. Love is a wonderful feeling which needs to be expressed.. status are the best ways to express your feelings to your girlfriend, boyfriend, wife, husband..
- बाते आखों की सुनो दिल में उतर जाती है, जुबान का क्या कभी बी मुकर जाती है!!
Love Shayari in Hindi
Love shayari for everyone. Latest and new shayari in hindi for your husband or wife.
- लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
Bewafa Shayari in Hindi
- मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद - फ़ुर्सत किसे है जख्मो को सहलाने की,
निगाहें बदल गयी हैं अपने बेगानो की,हमसफ़र ही साथ छोड़ गया मेरा,
अब तमन्ना ना रही आशियाँ बनाने की,राख हो गया चमन अरमानो का,
नामों निशा ना बचा मेरे अफ़साने का,बर्बादी पर रंजो गम कैसे यारो,
हशर यही तो होता है दीवानो का! - वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था,
खुदा जाने वो क्या लिख रहा था,
महोब्बत में मिली थी नफरत उसे भी शायद,
इसलिए हर शख्स को शायद बेवफा लिख रहा था। - रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो। - छोड़ कर जिन बेवफाओ को जाना होता है
नाराज़गी तो बस उनका एक बहाना होता है ||
- उसके चले जाने के बाद…हम महोबत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है…किस किस को अजमाते रहेंगे. - रुसवाईयों की बात क्यों करते हो
तन्हाईयों में याद क्यों करते हो।।
वफा नहीं करना तो कोई बात नहीं
बेवफाई की बात क्यों करते हो - किसी और के बाहों में रहकर,
वो हम से वफा की बात करते हैं…
ये कैसी चाहत हे यारों…?
वो बेवफा हे जानकर भी हम उन्हीं से ही प्यार करते हैं…. - कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है. - जरूरी नहीं की हर रिश्ता
बेवफाई के साथ ही खत्म हो
कुछ रिश्तें किसी की
ख़शी के लिए भी तोड़ने पड़ते हैं! - लिख-लिख कर मिटा दिए तेरी बेवफाई के गीत,
किया करती थी तू भी वफ़ा एक ज़माने में। -
इश्क के इस दाग का एक बेवफा से रिश्ता है
इस दुनिया में सदियों से आशिक का ये किस्सा हैदर्दे-दिल की आग को कोई सागर क्या बुझाएगा
दिलजला तो मौत के पहलू में जाकर ही बुझता हैहर सितम एक आईना है, तुमको देखूं बार-बार
खूने-जिगर तो तेरी जफा ही पाने को तरसता हैकागज के फूलों की खुशबू भर जाती है आंखों में
तेरे इन पुराने खतों में तेरा साया दिखता है - हमने चाहा था जिसे उसे दिल से भुलाया न गया,
जख्म अपने दिल का लोगों से छुपाया न गया,
बेवफाई के बाद भी प्यार करता है दिल उनसे,
कि बेवफाई का इल्ज़ाम भी उस पर लगाया न गया। - उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है। - वो मुझे दिल से भूला बैठे है
वो मेरी वफा को बेवफाई में मिला बैठे है।
वो मेरी खुशियों को आंसूओं में गिरा बैठे है।
वो मेरी मुस्कराहट को फूल की तरह मुरझा बैठे है। - सच्चा प्यार क्या होता हैं ये उस इंसान से पूछो ,
जिसके दिल टूटने पर भी किसी के लौट आने का इंतज़ार हो….!! - हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया। - वो हमसफ़र कैसे थे जो सफ़र छोड़ गये,
बिना कसूर प्यार का रिश्तां तोड़ गये,
वो कभी हमे याद करते नही,
और खुद की याद मे हमको तड़पता छोड़ गये. - जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है… - बिन उस की ज़िंदगी दर्द-ए-तन्हाई है,
मेरी आँखों में क्यू मौत सिमट आई है,
कहते हैं लोग इश्क़ को इबादत यारो,
इबादत में फिर क्यू इतनी रुसवाई है!! - वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता। - तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी। - पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों
ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही
Hindi Shayari
-
ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था,
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था,
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी,
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था.. -
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती.. -
यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुत से,
मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके नई कहानी लिखनी हैं.. -
हकीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी कभी प्यार मे बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हाथ बढाकर तो देखो,
पता चलेगा की दोस्ती मे कितनी सच्चाई होती है.. -
दिल में छुपा रखी है मुहब्बत तुम्हारी काले धन की तरह,
खुलासा नहीं करता हुँ कि कही हंगामा ना हाे जाये.. -
अच्छा हुआ कि तूने हमें तो़ड़ कर रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का.. -
इजाजत हो तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊँ,
देखों ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है.. -
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया है मूझे,
कि खुद से पहले मैँ आपके लिए दुआ करू.. -
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाए.. -
ये याद है तुम्हारी या यादों मे तुम हो,
ये ख्वाब है तुम्हारे या ख्वाबों मे तुम हो,
हम नही जानते हमे बस इतना बता दो,
हम जान है तुम्हारी या हमारी जान तुम हो.. -
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छू कर हमारे पास आई.. -
बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों,
ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो,
दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें,
कि खाली-खाली सा लगे जब हम न है.. -
छोड़ दो मुड़कर देखना उनको ,
जो दूर जाया करते हैँ,
जिनको साथ नहीं चलना होता ,
वो अक्सर रूठ जाया करते हैँ.. -
शक का कोई ईलाज नहीं होता,
जो यकीं करता है कभी नराज नहीं होता,
वो पूछते है हमसे कितना प्यार करते हो,
उन्हे क्या पता मौहाबत का हिसाब नहीं होता.. -
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें,
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे,
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम,
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे.. -
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं,
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं,
बच के रहना इन हुस्न वालों से यारो,
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं.. -
ज़िंदगी तस्वीर भी ओर तक़दीर भी हैं,
फर्क तो बस रंगो का हैं,
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर,
ओर अंजाने रंगो से बने तो तक़दीर.. -
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो.. -
लाख दलदल हो ,पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही,ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में,पानी रुक नही सकता,
बर्फ बनने तक, हौसला बनाये रखिये. -
आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं,
अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं,
आपके बिना हम जिए भी तो कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं.. -
ना डालो बोझ दिलों पर, अक्सर दिल टूट जाते हैं,
सिरे नाज़ुक हैं दोस्ती के, जो अक्सर छूट जाते हैं,
न रखो दोस्ती की बुनियादों में, कोई झूठ का पत्थर,
लहर जब तेज़ आती हैं, तो घरौंदे भी टूट जाते हैं.. -
वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई.. -
इंतज़ार क्या करना उस पल का,
की समुन्दर चल के अपने पास आ जाये,
अगर प्यास है तो ज़मीन को चीर कर,
क्यों ना अपने हिस्से का समुन्दर खुद बनाया जाये.. -
तय करना था एक लंबा सफर पर कोई हमसफ़र नहीं था,
मुझ पे आते जाते मौसमों का कोई असर नहीं था,
क्या खूब मिली थी उनसे मेरी नज़र किसी रोज,
अब न मिले वो एक पल भी, तो हमको सब्र नहीं था.. -
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.. -
पाना हो मंजिल को अपनी,
तो अपने रहनुमा खुद बन जाओ.
क्योकि अक्सर खो जाते है वो लोग,
जो सहारा लिए किसी और की राहों पे चलते है.. -
मुश्किलें दिलों के इरादे आज़माएंगी ,
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाएंगी ,
गिरकर तुझे है संभालना ,
यह ठोकरें ही तुझे चलना सिखाएंगी .. -
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब मैं वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आइना,
तुम तो खुद से भी ज़यादा खूबसूरत हो.. -
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से अनजान कर दिया,
हमने कभी नहीं चाहा की हमें इश्क़ हो,
पर उनकी एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया.. -
वजूद मेरा मेरी मोहब्बत से है,
गरूर मुझे मेरी मोहब्बत पे है,
चाहते होंगे मुझे और भी कई
पर मुझे मोहब्बत सिर्फ मेरी मोहब्बत से है.. -
कोई आँखों आँखों में बात कर लेता है,
कोई आँखों आँखों में इकरार कर लेता है,
बड़ा मुश्किल होता है जवाब दे पाना,
जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है.. -
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा.. -
उठती लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती ,
हौसलों के आगे कोई दीवार नहीं होती ,
जलते हुए एक चिराग ने आँधियों से कहा,
हिम्मत है तो बुझा के दिखा ,
जलने के लिए मुझे कोनो की दरकार नहीं होती .. -
सफर में मुश्किलें आये तो ज़ुर्रत और बढ़ती है ,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है ,
अगर बिकने पर आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर ,
ना बिकने का इरादा हो तो हिम्मत और बढ़ती है .. -
सफर में मुश्किलें आये तो ज़ुर्रत और बढ़ती है ,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है ,
अगर बिकने पर आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर ,
ना बिकने का इरादा हो तो हिम्मत और बढ़ती है .. -
मेरी हर दुआ में शामिल तुम होने लगे ,
मेरी हर उदासी में खुशियां तुम बनने लगे ,
हवा से बुझते दिए की तरह थी ज़िन्दगी हमारी ,
तुम आये और जीने की वजह बनने लगे.. -
प्यार का खूबसूरत एहसास तुम हो ,
रिश्तों के मौसम में सावन की बहार तुम हो ,
जो जो लोग कहते हैं सच्चा प्यार होता नहीं ,
उनके हर सवालों का जवाब तुम हो.. -
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है.. -
मुलाक़ात भी कभी आंसू दे जाती है ,
नज़रें भी कभी धोखा दे जाती है ,
गुजरे हुए लम्हो को याद करके देखिये ,
तन्हाई भी कभी कभी सुकून दे जाती है.. -
आप कह देते तो हम जीना छोड़ देते ,
आप कह देते तो हम हर ज़िद्द छोड़ देते ,
आप के लिए हमने सब छोड़ दिया ,
आपने बिना कहे ही हमे छोड़ दिया .. -
शाम सूरज को ढलना सिखाती है ,
शमा परवाने को जलना सिखाती है ,
गिरने वालों को होती तो है तकलीफ ,
पर ठोकर की हर इंसान को चलना सिखाती है .. -
तेरी मोहब्बत को तो पलकों पर सजायेंगे,
मर कर भी हर रस्म हम निभायेंगे,
देने को तो कुछ भी नहीं है मेरे पास,
मगर तेरी ख़ुशी मांगने हम खुदा तक भी जायेंगे.. -
मिल गया था जो मुकद्दर वो खो के निकला हूँ,
मैं वो लम्हा हूँ हर बार रो के निकला हूँ,
मुझे राहे दुनिया में अब कोई भी दुशवारी नहीं,
मै तेरे खंजर के वार से हो के गुजरा हूँ.. -
तुमसे है बेपनाह मोहब्बत हमको,
इकरार जिसका करना चाहते है हम,
और है अगर प्यार करना गुनाह,
तो गुन्हेगार बनना चाहते है हम.. -
दिल में हो आप तो फिर कोई दूसरा कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियाँ तो कहती है आप ही याद करते हो
पर बोलोगे नही तो हमे एहसास कैसे होगा..
WhatsApp Jokes
हिंदी में मजेदार WhatsApp चुटकुले
-
पप्पू डाक्टर के पास गया..
डाक्टर ने पूछा: कौन सा group है आपका?पप्पू : आजाद परिंदे
डाक्टर: अरे WhatsApp की औलाद, blood group पूछ रहा हूँ।
-
मनमोहन सिंग सब्जी खरीदने गए।
मनमोहन सिंह: भिन्डि क्या भाव है?
सब्जीवाला : अब रुलाएगा क्या पगले? मुफ्त में ले जा, पहली बार आवाज सुनी है तेरी।
-
नरेंद्र मोदी सब्ज़ी खरीदने गए।
नरेंद्र मोदी: भिन्डि क्या भाव है?
सब्जीवाला : अब रुलाएगा क्या पगले? मुफ्त में ले जा, इलेक्शन क बाद पहली बार इंडिया में दिखा
-
राहुल गांधी सब्जी खरीदने गए|
राहुल गांधी : भिन्डी क्या भाव है?
सब्जी वाला : अब रूलाएगा क्या पगले? मुफ्त मे ले जा| ये भिन्डी नही मटर है! -
पत्नी:
सुनते हो जी, ये मिर्ची
किस मौसम में लगती है?पति:
कोई खास मौसम नहीं है,
जब सच बात बोलो तभी लग जाती है…! -
आज हमारे एडमिन ने फिर कमाल कर दिखाया ।
वह बैंक में जा कर सो गये,
क्योंकि वहाँ लिखा था कि..यहाँ सोने पर लोन दिया जाता है ।
-
इंस्पेक्टर साहब, कब मिलेंगे हमारे ग्रुप के एड्मिन? आज चार दिन हो गए हैं….
इंस्पेक्टर: मिलेंगे मिलेंगे, जल्द ही मिल जायेंगे. देखिये, कल ही हमें हाई वे के पास से उनके मोज़े मिले हैं, वो हमने अपने खोजी कुत्ते को सुंघाए हैं….
बस कुत्ते के होश में आते ही हम खोज शुरू कर देंगे…..
-
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक………..
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला, याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।। -
एडमिन ने ढाबा खोला..
ग्राहक –
मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |एडमिन –
तो क्या करू?
मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ | -
टीचर: पढ़ाई करो वरना,
कोई तुम्हे जॉब नहीं देगा..स्टूडेंट: पढाई वो लोग करते है जिन्हें जॉब चाहिए, हम तो जॉब देंगे…
-
पति पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये,
पति: तुमने क्या माँगा?
पत्नी: कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें
और तुमने क्या माँगा?
पति: भगवान करे ये मेरा सातवाँ जन्म हो… -
वो लड़का भी किसी आतंकवादी से कम नहीं हुआ करता था
जो मास्टरजी के क्लास में घुसते ही याद दिला देता था...
सर, आज आपने टेस्ट का बोला था …. !!
-
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं…
वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे… -
घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!! -
आजकल तो 4-4 साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं:
“छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु”जब हम चार साल के थे तो 1 ही लाइन याद थी…
वही गाते फिरते थे…
“शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान” -
दुकानदार: बताइए जनाब क्या चाहिए ?
राहुल: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार: यहीं खाओगे या पैक कर दूं…
-
कुछ सुन्दर लड़कियों के अजीबो गरीब पति देखकर लगता है
जैसे बेचारियों ने उपवास में गलती से कुछ खा लिया हो -
पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग कहते थे…
कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है..!!आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे !
Latest WhatsApp Admin Jokes
Funny Jokes for Whatsapp in Hindi
Best collection of WhatsApp jokes
Haryanvi Jokes
-
एक जाट के चार छोरे थे !
उनके रिश्ते के लिए लड़की वाले आ गए
लड़की वाले- चौधरी साहब छोरे के करे स
चौधरी साहब- चारो डॉक्टर है जी
लड़की वाले- चौधरी साहब बात जची नही
चौधरी साहब – जचती तो मेरे बी कोणी पर जब बी इनको कुछ पूछता हूं बोलते है तेरे के बीमारी है -
हरयाणवी छोरा इंटरव्यू देने गया
बॉस – हां तो एक बात का जवाब दो
छोरा – पूछ ले
बॉस – तुम्हारे पास ऐसा क्या है जिसे देखकर हम तुम्हें नौकरी पर रखें
छोरा – जेब में कट्टा रखा है दिखाऊ के! -
छोरा : बाबू जे आपणे भैस होंदी, उसका गोबर
कोण गैर के आवै ए..?
.
बाबू – तेरी बहु।
.
छोरा – कड़े है बहु..?
.
बाबू – फेर भैस कड़े है। -
एक जाट शहर गया,
बस स्टैंड पै अख़बार आळे ते बोल्या,भाई अख़बार दिए।
अख़बार आळा : कोण सा अखबार चाहिए, हिंदी, अग्रेंजी अक पंजाब केसरी दियुं?
जाट : रै भाई कोईसा भी देदे, मनै तो रोटी लपेटणी है। -
मैं उसतै घणा #प्यार कर्या करता, पर वा मेरा दिल
सा तोड गी,
ईसा लाग्या जणु जेठ के महीने मै भैंस धार
देणा छोड गी.. -
एक बार जाट दीवार पै लगे बड़े सीसे मैं खुद नै देख कै सोच मैं पड़ गया,
इस तै तो देख्या होया है, पर कड़ा?
थोड़ी देर बाद सोचण पाछै,
अरै यार यो तो ओहिओ है, जो कल नाटे नाई धोरा बाल कटवावा था.. -
एक बा की बात है,
रोहतक आले ताऊ की मेंह्स खु गई,
ओह, ऊना टोलता-टोलता एक पार्क माँ बड़ गया,
उड़ा, एक छोरा अपणी प्रेमिका की आँखेया माँ देख का बोल्या,
जान मन्ना तेरी आँखेया माँ पूरी पूरी दुनिया दिखै सै,
ताऊ उसते बोल्या,
भाई देख का तावली सी बता मेरी मैंस कड़ा गयी। -
एक छोरा छोरी तै बोल्या
तेरा ツAddress बतादे..
छोरी:- जोणसै छजै पै कागा बैठया हो ऊड़ै आजीए।
छोरा:- कागा तो किते भी बैठ ज्यागा।
छोरी:- तनै जुत खाणे हैं किते खा लिए। -
काल दिल्ली आली पड़ोसन बोली बता #हरियाणवी तनै कै चाहिए,वाहे चीज दे दूँगी….
.
.
मै भी मौका देख कै उसकै कान मै बोला,
मखा गर्मी गर्मी थारा कूलर दे दे
.
बैरण नू बोली तू नूऐ मरेगा. -
लड़का : बदन पे सितारे लपटे हुए..
ए जाने तमना किधर जा रही हो..
.
.
.
हरयाणवी लड़की : तूड़ी लायण…
चालेगा के ! -
जाट नया फ़ोन लेकर आया,
उसने अपने दोस्त का नंबर डायल किया तो,
वो एक छोरी ने उठाया – हेलो!
जाट – कोण बोला है?
छोरी – मैं राधा बोलूं हूँ।
जाट – आरा यो तो, कृष्ण की घरवाली का नंबर मिल गया, सॉरी माता